खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। तहसील पडरौना में शनिवार को आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” पर जिलाधिकारी कुशीनगर महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।
जन सुनवाई के दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का गम्भीरता एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर टीम बनाकर कार्यवाही करने का भी आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर पर होना है, उन्हें समयबद्ध रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाए, जिससे फरियादियों को समय से न्याय मिल सके।
