Breaking News

डेंगू का प्रकोप फैलने के बावजूद बेपरवाह बना स्वास्थ्य विभाग 

 

सरोजनीनगर ब्लॉक के गांवो में नहीं हो रहा दवा का छिड़काव

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर विकासखंड के गांवों में भी डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ब्लॉक के अधिकारी सचिव व ग्राम प्रधान इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।सरोजनीनगर के हरौनी गाँव निवासी आशीष सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष, रामदासपुर गाँव निवासी रागिनी रावत जो डेंगू की चपेट में आ चुकी है जिसके चलते ये लोग अपना इलाज भी निजी अस्पताल में करवा चुके हैं। वहीं नगर पंचायत बन्थरा के अम्बरपुर गाँव में राजकुमार पाल के घर में पत्नी व बच्चा, अजय तिवारी, शिव केश शर्मा के घर में दो भाई तीन बहुएं, पुतान यादव की पत्नी भी डेंगू बुखार की चपेट मे आ चुकी है इन लोगों ने भी अपना इलाज निजी अस्पताल में कराया है। लेकिन सरोजनीनगर ब्लॉक के गांवो में आज तक एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव व फागिंग कार्य नही कराया गया है। सरोजनीनगर ब्लॉक के अधिकांश गांवो में लोग बुखार से पीड़ित है जिसमें हरौनी, रामदासपुर, सहिजनपुर, भौकापुर, बेंती, लतीफ नगर, तेरवा, सादुल्लानगर, मवई पड़ियाना सहित दर्जनों गांव ऐसे है जहाँ आज तक न तो दवा का छिड़काव किया गया और न ही फागिंग कार्य किया गया है जिसके कारण लगातार लोग बुखार व संक्रामक रोगों की चपेट में है। वहीं गांवो में गंदगी का अम्बार है, सफाई कर्मचारी भी गांवो में रोजाना पहुंचने के वजाय सप्ताह में एक दो दिन ही पहुंचते है इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर निती श्रीवास्तव को भी मैंने फोन करके दी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भी गन्दगी का अम्बार लगा है जहाँ साफ सफाई तक नही करवाई जा रही है जहाँ मरीज तक भर्ती होते हैं। जबकि हरौनी स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वयं अधिक्षक सरोजनीनगर ने आकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए थे वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार यह दावे कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए उनकी टीम काम कर रही है लेकिन सरोजनीनगर में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों पर अधिकारी व कर्मचारी लगातार पानी फेर रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!