खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुरमथुरा, इमलिया सुल्तानपुर, अटरिया, रेउसा, थानगांव, हरगांव व कमलापुर की पुलिस टीमो द्वारा वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी स्वयंवर शुक्ला पुत्र शिव लाल शुक्ला निवासी राजापुर माफी थाना रामपुर मथुरा को गिरफ्तार किया है।
थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी रमाकांत पुत्र मुलायम निवासी पड़रखा थाना इमलिया सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामे पुत्र स्व.नान्हू पासी निवासी मनवा थाना अटरिया को गिरफ्तार किया है।
थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वारंटी रंजीत पुत्र छोटेलाल निवासी सिहाला थाना रेउसा को गिरफ्तार किया है। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी मनु पुत्र बिरजू निवासी नयागांव फिरोजपुर थाना हरगांव को गिरफ्तार किया है। थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्ता सुनीता पत्नी रामौतार उर्फ अखत्यार निवासी अशर्फी प्रधानपुरवा थाना थानगांव तथा वारंटी दयाराम पुत्र बुद्धा निवासी इसरौली थाना थानगांव, वारंटी मौजीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी इसरौली थाना थानगांव , वारंटी सलीम पुत्र युनुस निवासी राजापुर इसरौली थाना थानगांव को गिरफ्तार किया है।
थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र मस्तान उर्फ अल्ताफ निवासी महोली थाना कमलापुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।