Breaking News

अंतरजनपदीय पांच तस्कर गिरफ्तार, 

 

पिस्टल समेत 25 असलहे भी बरामद

 

 

फतेहपुर, । स्वाट व बिंदकी की संयुक्त पुलिस ने देर रात महरहा चौराहे से पांच अंतरजनपदीय तस्करों को नौ एमएम की रिवाल्वर व पिस्टल समेत 25 असलहों के साथ मुठभेड़ बाद गिरफ्तार किया है जिनके पास से 17 जिंदा कारतूस व दो बाइकें भी बरामद की गई हैं। हत्थे चढ़े सरगना ने पुलिस के समक्ष बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए वह साथियों संग मध्यप्रदेश के धार जिले के इकबाल सरदार से सस्ते दामों में असलहें खरीदकर पश्चिमी व मध्य उ.प्र. में महंगे दामों में बेचने को लाए थे।बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव व स्वाट प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार देर रात बिंदकी कस्बा के महरहा चौराहे में पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सरगना मुनीर शाह निवासी नवाब टैंक पशु बाजार नरैनी रोड थाना अलीगंज बांदा, धर्मेंद्र बाजपेयी निवासी इस्सर सरांय डिगोसा थाना गुरुबक्श सिंह जिला रायबरेली, सप्लायर किशन ङ्क्षसह निवासी दहेली थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर, संदीप सिंह निवासी जरिया थाना गुरुबक्श सिंह जिला रायबरेली व कमलेश कुमार कुशवाहा निवासी गायत्रीनगर थाना कोतवाली जिला बांदा को दो बाइकों के साथ धर दबोचा।हत्थे चढ़े असलहा तस्करों के साथ एक झोला मिला जिसमें असलहों की खेप, जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद किए गए। जिनके पास से 32 बोर दो पिस्टल, 9 एमएम का देशी रिवाल्वर, 315 बोर के 12 देशी तमंचे, 12 बोर के 06 देशी तमंचे, 12 बोर के अद्धे देशी तमंचे, 315 बोर का एक अद्धा तमंचा, 9 एमएम का एक देशी तमंचा, 9 एमएम के चार जिंदा कारतूस, 32 बोर के चार जिंदा कारतूस, 32 बोर का खोखा कारतूस, 315 बोर के 5 जिंदा जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर असलहा तस्कर मध्यप्रदेश प्रांत के धार से एक सरकार से सस्ते दामों में असलहा खरीदकर पश्चिमी व मध्य उ.प्र. में लाकर बेचते थे। जिसमें 18 हजार का पिस्टल यहां 40 हजार में बेचते थे जबकि 20 हजार का रिवाल्वर 28 हजार रुपये तक बिक्री करते थे और 2000 रुपये में खरीदकर तीन से छह हजार रुपये तक बिक्री करते थे। जिन पर पुलिस मठभेड़ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। सभी पकड़े गए तस्कर चार वर्षों से तस्करी में लिप्त हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र, एसएसआइ प्रदीप कुमार, दारोगा विपिन कुमार यादव, दारोगा विन्ध्यवासिनी तिवारी, दारोगा रामनरेश यादव, हेड कांस्टेबल शहनबाज हुसैन, चंद्रशेखर यादव, राजेश सिंह, मो. जावेद, शिवेंद्र यादव, कन्हैयालाल, कांस्टेबल इंद्रवीर, ईश्वरचंद्र, अभिषेक यादव, मुलायम सिंह, पंकज सिंह, इंद्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा को 50 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है। वहीं एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!