*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*लखीमपुर खीरी।* बस और ओमनी कार के 28 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे में एक और घायल ने जिंदगी की जंग हार दी। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
मितौली थाना क्षेत्र के धनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सलमान अली ने शुक्रवार की रात लखीमपुर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। सलमान हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। पहले उन्हें ओयल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन उन्हें वापस लखीमपुर ट्रॉमा सेंटर ले आए, जहां 3 अक्टूबर की रात करीब एक बजे उनका निधन हो गया।
मृतक के पिता महमूद अली ने बताया कि सलमान गुजरात में मजदूरी करते थे और 28 सितंबर को पत्नी निशा तथा दो बच्चों के साथ ओमनी कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में बस से टक्कर होने पर दो वर्षीय बेटे सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सलमान, उनकी पत्नी निशा और चार वर्षीय बेटी नाज गंभीर रूप से घायल हुए थे।
वर्तमान में निशा और नाज का इलाज जारी है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और उपचार में सहयोग की मांग की है।