*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी* थाना मालानी की पुलिस चौकी संसारपुर क्षेत्र के संसारपुर नेशनल हाईवे 730 बर्मा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे बाइक सवार ने पैदल जा रहे हैं युवक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी युवक सड़क पर गिर गया और जिससे उसकी की मौके पर ही दुखद मौत हो गई ।बाइक आगे की नंबर प्लेट टूटकर घटना स्थल पर ही गिर गई, बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जागेश पुत्र छेदालाल उम्र लगभग 45 ग्राम डाटपुर निवासी था । मृतक के परिवार में भाभी रेखा देवी, भतीजे कुलदीप कुमार, दीपक कुमार, राजवीर है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची संसारपुर चौकी पुलिस व थाना प्रभारी निराला तिवारी थाना प्रभारी ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी मौके पर मिले बाइक के टूटी प्लेट सीसीटीवी के आधार पर तलाश की जा रही है। पता लगते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
