Breaking News

तीन घरों से लाखों के जेवर ले गए चोर

 

 

फतेहपुर, । पुलिस की रात गश्त सुस्त होने की वजह से जिले के अलग-अलग थानांतर्गत घरों में बीती रात ताबड़तोड़ तीन घरों से नकदी व जेवरात समेत चोर लाखों रुपये का सामान बटोर ले गए। भोर पहर नींद खुलने पर गृहस्वामियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अतिशीघ्र राजफाश करने की बात कही। वहीं आए दिन होने वाली चोरियों से तंग आकर ग्रामीणों ने रात गश्त तेज करने की मांग की है।हुसेनगंज थाने के चौहट्टा निवासी फूलमती पत्नी प्रेमपाल बीती रात अपने बेटे हंसराज व बहू पूजा देवी के साथ घर के बाहर सो रहीं थीं। मध्यरात्रि बाद इनके घर के पीछे दीवार में नकबजनी कर चोर कमरे में घुस गए। इसके बाद बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर व चार हजार रुपये नकद उड़ा ले गए। फूलमती ने बताया कि उसके जेवर के साथ बेटे व बहू के जेवर चोर ले गए। खाली बक्सा व कपड़े गांव के बाहर बाग में फेंक गए। घर में दो जगह नकब लगाने का प्रयास किया गया। एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।धाता थाने के परसिद्धपुर गांव निवासी बद्रीप्रसाद सिंह के सूने घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए। घर के भीतर कमरों में रखी अलमारी को तोड़कर 20 हजार रुपये नकद, पत्नी व बहू के सोने-चांदी के जेवर व एलसीडी टीवी आदि चोरी कर ले गए। पीडि़त ने बताया कि वह पांच अगस्त को पत्नी के साथ अपने बेटे के यहां लखनऊ चले गए थे। वापस आए तो ताला टूटा मिला। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!