आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस ने सोमवार को सर्विलांस टीम की मदद से दो शातिर लुटेरों को गिरफतार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने लूट के माल सहित हजारों की नगदी बरामद किया है । पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाई में आलमबाग लखनऊ में चोरी गये माल संग कानपुर रोड स्थित सैनिक गर्ल्स हास्टल कानपुर रोड थाना सरोजनीनगर से मंगलवार को प्रातः करीब 04.30 बजे l दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है | शातिरों के पास से भारी मात्रा में लूट के माल सहित एक लोहे की राड, एक स्कूटी व पंद्रह हजार रूपये नकद बरामद हुआ है | शातिरों के खिलाफ थाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज है जिसमे वांछित चल रहे थे | पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूल किया है कि वह लोग अपने साथियों के साथ जगह जगह घुमकर रेकी कर ताला बन्द घरों में नकबजनी करना व राह चलती महिलाओं के चेन, पर्स व आभूषण लूट कर फरार हो जाते थे जिसे गलाकर बेच देते थे और मोटा मुनाफा करते थे। शातिरों ने पुलिस को अपना परिचय अनुपम पुत्र सूर्यपाल नि० लंगरपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव व अंशू द्विवेदी पुत्र अनिल कुमार निवासी पहाड़पुर थाना विधनू जिला कानपुर नगर, मूल पता हैदरपुर पुखराया थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात के रूप में दिया है| गिरफ्त में आये शातिरों को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |