खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हैयागंज में बीते दिनों 27 अप्रैल को खेत की सिंचाई के लिए निकाली गई ड्रिलेवरी पाइप के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडों से हुई मारपीट मे खूबचन्द वर्मा 60 वर्षीय की इलाज के दौरान लखनऊ के एक हॉस्पिटल में दस दिन बाद मौत हो गई है।स्वजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर म्रतक के पुत्र की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। खूबचंद की मौत होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक रास्ते पर सिंचाई के लिए ड्रिलेवरी पाइप डाली गई थी।जिस पर ट्रैक्टर निकालने से ड्रिलेवरी पाइप का जोड़ निकल जाने पर पिछले महीने सिंचाई में व्यवधान होने से आपस के ही परिवारों में विवाद शुरू हुआ। विवाद गाली गलौज से शुरु होते हुए मारपीट तक पहुच गया।आरोप है कि एक पक्ष के खूबचन्द को विपक्षियों ने एक जुट होकर रास्ते पर गिराके लाठी डंडो से बर्बर तरीके से मारा पीटा था।जिससे उसे अंदरूनी गम्भीर चोंटे आई थीं।
पुलिस में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध चार-चार लोगों को मारपीट के मामले में नामजद कराया था।पुलिस ने तब घायलों का मेडिकल कराया था।वहीं खूब चन्द्र की हालत नाज़ुक होने के चलते डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। करीब 10 दिन इलाज चलने के बाद खूब चन्द्र ने अस्पताल में ही दम तोड दिया। पुलिस ने हरीशकर पुत्र परमेश्वर दीन, रोहित पुत्र हरीशकर ,शोभित पुत्र हरीशकर, राजाराम पुत्र परमेश्वर दीन निवासी गण कन्हैया गंज के खिलाफ मुकदमे को हत्या की धारा में बदल कर पुलिस ने आरोपी हरीशंकर,रोहित,शोभित को पुलिस ने जेल भेजा है। इस सम्बन्ध में हैदराबाद थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एक युवक की तलाश जारी है।
