(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… 14 स्वतंत्रता सेनानियों की याद संजोए देवा विकास खंड के पीड़ गांव को सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने नई सौगात दी है। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम दुलारे वर्मा की स्मृति में विधायक निधि से निर्मित स्मृति द्वार का विधायक ने गुरुवार को उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान विधायक धर्मराज ने कश्मीर के पहलगाम में इंसानियत को शर्मसार करने वाले आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की भारत सरकार से अपील की। कार्यक्रम के शुभारंभ में हमले में शहीद लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया, और शाहिद आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद विधायक धर्मराज ने कहा कि पीड़ का जो गौरवशाली इतिहास रहा है, इस इतिहास को जिंदा रखने के लिए आपका सेवक द्वारा एक छोटी सी पहल के रूप में जनता को समर्पित स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह वर्मा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति, रामचंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फ़राज़ुद्दीन किदवई, राष्ट्रीय प्रवक्ता हुमायूं नईम खान, सरताज चौधरी राष्ट्रीय सचिव, कमलेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष देवा, भूपेंद्र वर्मा, अरुण वर्मा, प्रीतम सिंह वर्मा, आलोक वर्मा, मुकेश मौर्य, प्रकाश गौतम, सियाराम रावत, रविंद्र कुमार सोनी, प्रेमचंद गौतम, मीना देवी, शिव देवी, बाबुल मिश्रा, रवि मिश्रा, मोहम्मद उबेद, दीपक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
