(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी – आतंकवाद देश के खिलॉफ नासूर है। इसकी पीड़ा को कांग्रेस पार्टी से ज्यादा कोई नही जानता। हमने अपने प्रिय नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को आतंकवादियों के ताण्डव में खोया हैं। लेकिन हमने आतंकवाद से हार नही मानी कांग्रेस पार्टी ने कभी आतंकवाद से समझौता नही किया है। जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुआ भीषण आतंकी हमला देश की एकता और अखण्डता पर कायराना हमला है। ये हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत की लोकतान्त्रिक, धर्म निरपेक्ष और शान्तप्रिय सोच पर हमला है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जब सरकार की नीतियाँ विफल हो और खूफिया तन्त्र कमजोर, तब इस प्रकार की घटनायें होती है। आज जरूरत है कि, केन्द्र सरकार आतंकवाद के विरूद्ध बात नही कठोर कार्यवाही की नीति अपनायें। और आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में कठोर जवाब दें जिससे पुनः कोई आतंकवादी संगठन ऐसी कायराना हरकत करने की कोशिश न कर सके। कांग्रेस पार्टी इस दुःख की घड़ी में केन्द्र सरकार तथा शहीद हुऐ निर्दोष पर्यटकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और आतंकवाद की घोर निन्दा करती है। उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुये आतंकी हमले में मारे गये शहीद पर्यटकों की याद मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इस दुखद घटना में अपनी जान गवां बैठे शहीदों को उनकी आत्मा की शांती के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पूर्व शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कही। स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र मेें हुयी आतंकवादी घटना जिसमें 27 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गयी, घोर निन्दा करते हुये कहा कि, ये आतंकवाद एवं साम्प्रदायिक घृणा का अबतक सबसे घिनौना एवं बर्बर हमला एवं चेहरा है। सरकार को आतंकवाद तथा आतंकियों के खिलॉफ कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए और कश्मीर घाटी को निर्दोष लोगों के खून की घाटी बनाने वाले आतंकवादियों के सरपरस्तों को उनकी जमीन दिखाने एवं उनके विध्वंशक विनाशकारी मंसूबों को निस्तेनाबूत करने के लिये कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। आज देश की सरकार को देश की आन्तरिक सुरक्षा नीति पर पुनः चिन्तन की जरूरत है। मैं आतंकवादियों द्वारा की गयी कायराना हरकत की घोर निन्दा करते हुये इस दुखद घटना मेें हुये शहीदों के परिवार को समुचित मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं दीर्धकालिक सहायता दिये जाने की मांग करते हुये शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने घटना की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि, आज का दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही संकल्प लेने का है। संकल्प इस बात का की, आतंकवाद के खिलॉफ हम एकजुट होकर संधर्ष करें। कांग्रेस पार्टी का इतिहास देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये बलिदानों से भरा है। हम आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निन्दा करते हुये सरकार से कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करते है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा के पश्चात कांग्रेसजनों ने पूर्व सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया, सांसद तनुज पुनिया एवं कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में इस दुखद घटना के विरोध में कैण्डल मार्च निकालकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। कैण्डल मार्च में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, इरफान कुरैशी, शिव बहादुर वर्मा, अजीत वर्मा, अजय रावत, विजयपाल गौतम, फरहान किदवई, विरेन्द्र प्रताप यादव, मोइनुद्दीन अंसारी, कमल भल्ला, देवेन्द्र सिंह मोनू, गोपी कनौजिया, रमनलाल द्विवेदी, दिलशाद वारसी, नेकचन्द्र त्रिपाठी, उदयराज यादव, रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, सुरेशचन्द्र बैसवार, मोहम्मद जावेद, सन्तशरण वर्मा, रजनीश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, मोहम्मद आरिफ, मुरलीधर वर्मा, गौतम वर्मा, फरीद अहमद, सुरेश यादव, अम्बिका यादव, राजेन्द्र सोनी, अरशद अहमद, रामानुज यादव, जियाउर्ररहमान खान, फारूख घोसी, मोहम्मद दानिस, सईद मास्टर, आसुतोष श्रीवास्तव, प्रशान्त सिंह, अनुरूद्ध यादव, नीरज थापा, सद्दाम हुसैन, अनुराग यादव, सिकन्दर अब्बास, सब्बर रिज्वी, सिद्दीक चौधरी, सबनम वारिश, सईस्ता अख्तर, सना शेख, शुभम बाल्मीकी, सहित दर्जनों की संख्या में युवा महिलाऐं वरिष्ठ नागरिक व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे।



