खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार इलाके में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार शाम कस्टम अधिकारी की पत्नी की चेन छीन ली। महिला शाम को टहलने निकली थी तभी बाइक से आये दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रश्मि खंड शारदा नगर निवासी रामचंद्र मौर्या कस्टम अधिकारी हैं। उनकी पत्नी रंजना मौर्या शनिवार शाम टहलने निकली थी। वह सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास बने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास टहल रही थी तभी सर्पोटगंज पुल की तरफ से एक बाइक से दो बदमाश आये और उनके गले में पड़ी चेन छीनकर बंगला बाजार की तरफ फरार हो गये। महिला ने शोर तो मचाया लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। एसीपी कैंट अभिनव कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।