लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के शौचालय के सामने बनी ट्यूबेल के पीछे से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये शातिर ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने रेलवे स्टेशन चारबाग से एक महिला के पर्स से मोबाइल चोरी किया था । अपना परिचय श्रीमन नरायण तिवारी पुत्र हरीश कुमार तिवारी नि0 ढोंगवा,खरगूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के रूप में दिया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |



