ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज की एक निजी रेजीडेंसी में रहने वाली महिला ने बताया उससे सोशल मीडिया पर एस के साजिद निवासी कोलकाता ने दोस्ती कर रूप बदलकर मेरी फोटो व अश्लील वीडियो भेजकर उन्हे सोशल साइडस पर अपलोड कर दिया।आरोपी ने फेसबुक,वाटस एप समेत काल पर फोन कर उसे व बेटियों को जान से मारने व गलत करने की धमकी भी दी।आरोपी साजिद के साथ उसकी महिला मित्र नमामी चटर्जी, अंतरा गागुंली,सताब्दी बुल्टी दोलन,चित्रालेखा मुखर्जी फेसबुक लाइव कर गलत शब्द भी बोले।जिसको लेकर वो आहत हैं।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पांचो आरोपियों के विरूद्व जान से मारने की धमकी देने समेत आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
