अनुपस्थित बीएलओ को किया सस्पेंड की गई विधिक कार्यवाई।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार मतदेय स्थलों पर नियुक्त किये गए बीएलओ की उपस्थिति के सत्यापन के लिए औचक निरिक्षण पर निकल पड़े। इस दौरान ज़िलाधिकारी सर्वप्रथम माल एवेन्यू स्थित मतदेय स्थल चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल पहुँचे। जहाँ कुल 6 बीएलओ की नियुक्ति की गई है लेकिन निरिक्षण दौरान मौके पर तीन ही बीएलओ मिले जबकि तीन बीएलओ अनुपस्थित रहे। जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल तीनो अनुपस्थित बीएलओ को सस्पेंड करते हुए तीनो बीएलओ पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया। निरिक्षण दौरान ज़िलाधिकारी ने शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज व चौक स्थित खुनखुनजी पीजी कालेज पर बने मतदेय स्थल का भी निरीक्षण किया। दोनों मतदेय स्थल पर 3-3 बीएलओ नियुक्त किये गए है जोकि उपस्थित पाए गए। ज़िलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से फर्मो की उपलब्धता आदि सम्बंधित जानकारी मांगी गई। बीएलओ द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध है और बूथ पर आने वाले लोगो का फार्म भरवाया जा रहा है।