(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर के सिटी इण्टर कॉलेज की साधारण सभा की बैठक प्रस्तावित एजेंडे के अनुसार बुधवार को प्रारम्भ हुई। बैठक में एजेंडा अनुसार प्रबंध समिति का चुनाव भी सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ। प्रबंध समिति की साधारण सभा में उपस्थिति सदस्यों ने संजय कुमार गुप्ता प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना। वहीं जगजीत सिंह को उपाध्यक्ष, सरदार आलोक सिंह को प्रबंधक, राजा सिंह को सहायक प्रबंधक और खुशीराम यादव, दिवजोत सिंह, रेहान खान, सुमित सिंह, रविंदर पाल सिंह को निर्विरोध प्रबंध समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक का संचालन सरदार आलोक सिंह व अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार गुप्ता ने किया। सर्वसम्मति से नामित चुनाव अधिकारी खुशीराम यादव की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। किसी भी पद पर किसी दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। बाद में सर्व सम्मति से तमाम पदाधिकारी निर्वाचित हुए। चुनाव के प्रबंध समिति के नए पदाधिकारियो का जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य वीपी सिंह, बलवंत सिंह, पीके त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला पहनकर व पुष्प गुच्छ दे कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दी, तथा विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सहयोग भी मांगा।
