Breaking News

हैप्पी बर्थडे नीतू कपूर : नीतू और ऋषि कपूर की शादी में मेहमानों ने गिफ्ट किए थे पत्थर, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 नीतू और ऋषि कपूर की शादी में मिली ये चीज़ - India TV Hindi
छवि स्रोत: NEETUKAPOORFANPAGE
नीतू और ऋषि कपूर को शादी में मिली ये चीज

हैप्पी बर्थडे नीतू सिंह: नीतू कपूर एक अलग एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही। उनकी और ऋषि कपूर की जोड़ी एक जमाने में इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हुआ करती थी. हालांकि आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हो सकते। लेकिन उनके और नीतू की प्रेम कहानी के किस्से आज भी उतने ही मशहूर हैं जितने 40 साल पहले थे। बहरहाल, आज हम आपको ऋषि कपूर और नीतू के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर और नीतू दोनों अपनी शादी में बेहोश हो गए थे.

शादी में बेहोश हो गए थे दोनों

नीतू और ऋषि कपूर की शादी साल 1980 में हुई थी। इनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी और इसमें कई लोगों को इनवाइट किया गया था। नीतू ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जो लहंगा पहना था, वह बहुत ज्यादा भारी था, जिससे वह बेहोश हो गईं। वहीं ऋषि कपूर शादी में भीड़ को संभाल नहीं पाए और घोड़ी पर चढ़ने से ठीक पहले ही बेहोश हो गए थे.

बिन बुलाए मेहमानों ने उपहार में दिए पत्थर
इतना ही नहीं नीतू ने अपने और ऋषि की शादी से जुड़े कई और दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। ऐसा ही एक किस्सा था शादी में मिले तोहफे का। यह कहानी खुद नीतू ने सुनाई थी। नीतू के मुताबिक उनकी शादी में कई बिन बुलाए मेहमान भी आए थे. ये लोग सूट के जूते पहनकर शादी में आए थे और इन्हें देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल था कि ये सभी बिन बुलाए मेहमान थे. हालांकि शादी के बाद जब गिफ्ट खोले गए तो उस बॉक्स में पत्थर रखे हुए थे।

Source-Agency News

About khabar123

Check Also

गोविंदा के अंधविश्वास पर सुनीता आहूजा का ने करा बड़ा खुलासा, बोलीं — “उन्हें लोग बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये की पूजा करवाते हैं।”

  बॉलीवुड के राजा बाबू यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!