Breaking News

लेखाधिकारी को जालसाजों ने लगाया चुना , गूगल पे के माध्यम से हड़पे एक लाख 34 हजार रुपये |

आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में जालसाजों ने एक सरकारी विभाग में कार्यरत लेखाधिकारी को फोन कॉल कर मदद के लिए पैसे मांग कई बार में लाखो रुपए हड़प लिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाघड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सीएजी विभाग में मुख्य लेखाधिकारी पद पर कार्यरत वीरेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र शत्रुघ्न लाल शुक्ला मवैया मिल रोड मकान संख्या 281/374 में रहते है | पीड़ित के मुताबिक उनके मोबाईल नंबर पर शाम समय मोबाईल संख्या 9045169588 से एक कॉल आया | कॉलर ने कहा कि जाटव बोल रहा हूँ मुझे कुछ पैसो की जरुरत है अभी ट्रांसफर कर दो | पीड़ित के मुताबिक उनको लगा कि उनके विभागीय सेवानिवृत्त साथी पैसा मांग रहे है इस पर विश्वास कर अपने बेटे की मदद से कई बार में कुल लगभग 1,09,000 रूपये ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद

पुन:और पैसे मांगे जिसपर खाते की लिमिट ख़त्म हो जाने पर मेरे अपने बेटे को उसके द्वारा दिये गये नंबर पर नगद 25000 रूपये ट्रांसफर कर दिए जिसपर कुल 1,34000 रूपये ट्रांसफर कर दिए गए | जिसके बाद उनको अपने संग ठगी का एहसास हुआ और साइबर सेल पहुँच शिकायत कर स्थानीय थाना आलमबाग में मोबाईल नंबर आधार पर शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!