लखनऊ । निवेशकों के करोड़ों हड़पने के आरोप में डिफाल्टर घोषित हुए तुलसियानी बिल्डर के खिलाफ प्रशासन शिकंजा कसता जा रहा है। निवेशकों का बीस करोड़ बकाया नहीं जमा करने पर प्रशासन ने बुधवार को बिल्डर के तीन फ्लैटों को सील कर दिया।सुलतानपुर रोड पर अंसल हाउसिंग में तुलसियानी बिल्डर ने कई टावर बनाए थे। निवेशकों के करोड़ों रुपये इन टावरों को खड़ा करने में लगाया गया लेकिन कई साल बाद कब्जा नहीं दिया गया है। निवेशकों ने रेरा में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। रेरा ने सुनवाई के आदेश जारी कर बीस करोड़ रुपये बिल्डर को तत्काल जमा करने को कहा था। बकाया नहीं जमा करने पर गत 16 अगस्त को प्रशासन ने तुलसियानी बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया था। एसडीएम सदर प्रफुल त्रिपाठी के मुताबिक निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए बिल्डर को रेरा ने नोटिस जारी किया था। बुधवार को प्रशासन ने बिल्डर के टावर चार के तृतीय तल पर तीन फ्लैट को सील कर दिया। बिल्डर को एक महीने का समय दिया गया है। अगर बिल्डर ने बीस करोड़ बकाया नही जमा किया तो प्रशासन फ्लैटों की नीलामी कराकर पैसा लौटाएगा।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …