चालक को नींद आने से हुआ हादसा धू-धू कर जली कार
*खबर दृष्टिकोणम विकास दीक्षित*
*संसारपुर खीरी* थाना मैलानी के नेशनल हाईवे 730 कस्बा संसारपुर में एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर बने डिवाइडर पर चढ़कर पोल से टकराकर पलट गई और आग लग गई चालक को नींद आ जाने के कारण हुआ हादसा गनीमत यह रही कार चला रहे विरामखंड निवासी संतोष शर्मा की जान बच गई। कार में बैठे लोग आनंन-फानंन में बाहर निकले कार सवार को हल्की चोटे आई बाल बाल बच्चे सभी कार सवार मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर मय चौकी पुलिस फोर्स के साथ सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला एंबुलेंस की सहायता से भेजा। जलती हुई गाड़ी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पर काबू पा लिया पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को रोड किनारे करवा कर पुनः रोड पर आवागमन चालू करवा दिया चौकी प्रभारी संसारपुर मोहित पुंडीर ने बताया एक तेज रफ्तार i10 कार संख्या UP 14 AY 2007 गाजियाबाद से बहराइच जा रही थी कार पर चार लोग सवार थे जिममे विकास पुत्र रामनरेश, रमन पुत्र घनश्याम निवासी बहराइच कपिल पुत्र कौशल, शिवांशु पुत्र धर्मपाल निवासी तेज़ाब थाना लहरपुर जिला सीतापुर कार पूरी तरह से जल गई। सभी चालक सहित कार सवारो हल्की चोटे आई थी।जिन्हें इलाज हेतु सामुदायिक केंद्र गोला भिजवा दिया गया है।
