सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनाग थाने पर एक फैक्ट्री संचालक ने तीन अज्ञात युवको के खिलाफ बीच रास्ते में रोक मारने पीटने एवं फैक्ट्री संचालन पर अवैध वसूली की मांग करने का आरोप लगा शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के 63 डी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक शुक्ला पुत्र डॉ दिवाकर शुक्ला के मुताबिक उनकी सरकारी विद्युत प्रवर्तक बनाने की फैक्ट्री लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स नाम से, खसरा नंबर 94, गड़ी चुनौटी गांव बंथरा में संचालित है। आरोप है कि रविवार को जब वह अपनी फैक्ट्री से अपने छोटे भाई हिमांशु शुक्ला के साथ घर वापस आ रहा थे तो रूपखेड़ा गांव सरोजनी नगर में तीन लड़कों ने सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़ी करके उनकी गाड़ी को रोक लिया। जब वह बाहर निकले तो उन्होंने हमारी गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की और हमारे ऊपर पत्थर उठा कर हमला कर दिया। उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वसूली की मांग को पूरा नहीं किया थो गांव से निकलने नहीं दिया जाएगा। किसी तरह से उनके चंगुल से अपने को बचा कर निकले पीड़ित कारोबारी ने सरोजनीनगर पर पहुँच युवको के खिलाफ लिखित शिकायत की | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |