रायबरेली – जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक सहित 8 शहीद स्मारकों पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री सहित सभी ज्ञात/अज्ञात शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया गया। गांधी/लाल बहादुर शास्त्री जयंती केे अवसर 5 किमी0 पुरुष/महिला वाॅक (पैदल चाल) में 30 बालिका एवं 43 बालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें क्रम से प्रथम से सप्तम तक सुशील सिंह, करन मिश्रा, उपेन्द्र कुमार, हमजा, अंशु शिवा सिंह व राजकुमार विजेता बालक रहे। इसी प्रकार बालिका विजेताओं में प्रथम से पृष्ठ तक डाॅली सोनकर, नंदनी सोनकर, मुस्कान, सेमल दरकार रीति सोनी, निर्जला राय रहे। जिससे जिला क्रीड़ा अधिकारी, संजय वर्मा आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया।दीवानी न्यायालय के परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष विधिक जागरूकता अभियान जो 14 नवम्बर तक चलेगा। एलईडी वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विशेष विधिक जागरूकता आयोजन को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायाधीशों सहित, जनपद स्तरीय अधिकारी आमजन आदि से अपील की गरीब को न्याय दिलाये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आयोजित जागरूक कार्यक्रमों में भाग लेकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अजय जादूगर ने भी जादू के माध्यम से विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी आमजन को दी और जादू के माध्यम से बताया कि विशेष विधिक जागरूकता अभियान गरीबों के न्याय हेतु निश्चित लाभदायक है।