अभाविप के नए और पुराने कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर दी एक दूसरे को शुभकामनाएं
खबर दृष्टिकोण नौशाद अली
गोपालगंज (बिहार)। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोपालगंज नगर इकाई के द्वारा अभाविप जिला कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह का विधिवत उद्घाटन अभाविप विभाग संयोजक अनीश कुमार, आरएसएस के जिला प्रचारक जीतेश, राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक हर्षिता कुमारी, जिला सह संयोजक मंजीत राय, नगर मंत्री सूरज कुमार ने सम्मिलित रूप से किया।
उद्घाटन के उपरांत इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक जीतेश कुमार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व समाज को एकजुट करने का परिचायक है। विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से आज देश में धर्म और जाति के नाम पर कुछ विभाजन कारी लोग षड्यंत्र कर भारत की एकता को विखंडित करने का प्रयास कर रही है। वैसे लोगों का विरोध करते हुए अभाविप के द्वारा होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज को जागृत कर देश कि परंपरा को अक्षुण्ण रखने का कार्य कर रही है और वही ऐसे विभाजनकारी तत्वों पर यह कड़ा तमाचा है जो देश की एकता को तोड़ने का प्रयास करती है। मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली गीतों पर झूमते नजर आए। यह आयोजन आपसी भाईचारा, एकता व युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया। समारोह में ढोलक एवं झाल की धुनों पर होली गीतों की प्रस्तुति कार्यकर्ताओं ने की।
इस मौके पर अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता सन्नी सिंह, पीयूष कुमार, विनीत कुमार गुप्ता, विकाश आर्या, अनूप दुबे, राजीव तोमर, सोनू सिंह, पंकज चौरसिया , साथ ही जिला संयोजक दीपक रॉय, अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित जयसवाल, हरिओम राय, संघ के नगर विस्तारक फौलादी, अश्वनी सोनी, आकाश गोयल, नगर इकाई और कॉलेज इकाई अंजली गुप्ता, कविता कुमारी, पलक सिंह, रिया सिंह, अंकू कुमारी, सोनम, सोनी, आदिति हर्ष, प्रगति ठाकुर, अंजू, अंजली, विकी कुशवाहा, रंजीत सिन्हा, रवि राज, रितिक पड़ित, आर्यन पाण्डेय, तेजस्वी कुशवाहा, हथुआ इकाई नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा, संकेत, भावेश मिश्रा, विराट गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता शामिल रहे।



