Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओशा ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित 

 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओशा (ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन) द्वारा सेक्रेड हार्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में सत्र 23-24 के कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सर्वज्ञ कुमार यादव, अतिशय श्रीवास्तव, नविका श्रीवास्तव, श्रती पाण्डेय, सोहम शुक्ला, अद्या बाजपेयी, मोहन प्रताप सिंह, रिद्धी द्विवेदी, अद्या पाण्डेय एवं उनके अभिभावकों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के छात्र छात्राओं देव केजरीवाल, एश्वर्य किशोर, श्रेया बाजपेयी, अक्षत सिन्हा, सौम्या गुप्ता, अक्षय श्रीवास्तव, व्यापक महावर, अराध्या भार्गव एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अर्जित की गयी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि यह सभी के लिये बहुत ही गौरव का पल है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एक विकासशील देश है और यहां प्रत्येक क्षेत्र में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अनवरत कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय द्वारा लम्बे समय से छात्र छात्राओं को दी जा रही बेहतर शिक्षा के लिए प्रशंसा करते हुये कहा कि यह जनपद के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है तथा स्थापना से अब तक निरन्तर अच्छा प्रदर्शन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जहां विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी छात्र छात्राएं भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कठिन परिश्रम करते रहेंगे। सरकार एवं प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुये जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्लौडीयस डी अलमेदा ने ओल्ड सेक्रेट हार्टियंस एसोशिएशन की ओर से सभी को शुभकामनाएं देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत के लिये प्रेरित करते हुये शिक्षा में 3 ‘डी‘ डेडीकेशन, डिटरमिनेशन एवं डिवोशन के विषय में विस्तारपूर्वक बताया तथा 3 ‘डी‘ को अपनाकर सफलता के नए आयाम अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी रूचि के अनुसार जो भी आप करना चाहते हैं, उसके लिये लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनायोग, समर्पण एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अनवरत उसे प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करें।

कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानाचार्य फादर लारेंस जोईल, ओशा के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव एवं सदस्यों संजीव मेहरोत्रा, हरीश रस्तोगी, निशीत रस्तोगी, यशवंत सिंह, यतीश गुप्ता, प्रियदर्शन मेहरोत्रा, सीमा जोहरी एवं कुमारी श्रेया श्रीवास्तव सहित ओल्ड सेक्रेट हार्टियंस एसोशिएशन के सदस्य, छात्र तथा उनके अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

घर से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से हुआ घायल 

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। साइकिल से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!