Breaking News

मेरा युवा भारत स्वंयसेवकों ने सीतापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान किया संचालित

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र स स्वभाव स्वच्छता संस्कार का उद्देश्य लेकर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़े के अर्न्तगत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में 17 सितम्बर 24 से 2 अक्टूबर 24 तक चलाए जा रहे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज कृष्णा इन्स्टीटयूट ऑफ लॉ, अहमदनगर में एनसीसी कैडेट तथा माई भारत युवाओं की सहभागिता सहित स्वच्छता का सघन अभियान आयोजित किया गया। जिसमें सफाई अभियान के अर्न्तगत सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के संदेश के साथ समस्त युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक प्रजापति, जन सम्पर्क अधिकारी एवं डॉ0 अरूण कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य श्रीकृष्णा लॉ कॉलेज तथा कॉलेज के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान का आयोजन 17 सितम्बर से जनपद के विकास खण्डों में युवा मण्डलों के माध्यम से जागरूकता रैली, दीवार लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है तथा प्रत्येक प्रतिभागी को विभाग की ओर से माई भारत टीशर्ट, कैप, पेन तथा डायरी प्रोत्साहन के तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के अंत में एकत्रित किये गये कचरे का निपटान कर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अरूण त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम प्रतिभागी समस्त 70 युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक शीतल गुप्ता, अलाउद्दीन इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।

About Author@kd

Check Also

घर से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से हुआ घायल 

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। साइकिल से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!