लखनऊ, यूपी में बुधवार को 2.32 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 35 लोग संक्रमित पाए गए। 53 जिलों में कोई भी नया रोगी नहीं मिला। बाकी 22 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम रही। अब 17 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। अब सक्रिय केस घटकर 419 रह गए हैं। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 16.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 22,787 लोगों की मौत हुई है।अब तक कुल 6.97 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। रिकवरी रेट अब 98.6 प्रतिशत और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हो चुके बहराइच में फिर एक नया रोगी मिला है, जबकि हमीरपुर फिर से संक्रमण मुक्त हो गया है। जो 17 जिले अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं उनमें अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती शामिल हैं। प्रदेश के मौजूदा 419 एक्टिव केस में से 303 मरीज घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं।