ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।
करीब तीन माह बाद हरख ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डोंगल वापस दिए जाएंगे। डीएम ने इसके आदेश जिला पंचायतराज अधिकारी, बीडीओ व एडीओ पंचायत को दिए हैं। डीएम ने जिला गौरतलब है पंचायतराज अधिकारी व कि जिला पंचायतराज बीडीओ को दिए आदेश अधिकारी ने 25 जून 2024 को विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत टिकरा मुर्तजा का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान पंचायत भवन में एक साथ सात ग्राम पंचायत के डोंगल पाए गए थे। ग्राम प्रधानों के डोंगल एक साथ पाए जाने चलते डीपीआरओ के आदेश पर जैदपुर थाने में केस दर्ज कराया गया था।
तब से ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से ठप थे और डोंगल पाने के लिए प्रधान अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। तीन माह बीत जाने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कठोर चेतावनी जारी करते हुए ग्राम पंचायत मिर्जापुर, बरौली मलिक, बादीपुर, टिकरा मुर्तुजा व इसराइलीसेठ समेत ग्राम पंचायत के डोंगल वापस करने के आदेश दिए हैं।