Breaking News

मऊ में 11.68 लाख गबन में ग्राम विकास अधिकारी बर्खास्त

 

 

 

मऊ। जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी ने नियमों की अनदेखी कर 11.68 लाख रुपये गबन करने के आरोप में बड़रांव विकास खंड के भट्टमिला पांडेपार गांव के ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अन्य राज्य की सेवा के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ग्राम पंचायत भट्ट मिला पांडेपार में 8 लाख 85 हजार 645 रुपये ग्राम पंचायत मुजार बुजुर्ग में एक लाख 41 हजार 205 रुपये एवं ग्राम पंचायत सोहण में एक लाख 41 हजार 205 रुपये धनराशि बिना तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बिना टेंडर कराए अनियमित तरीके से वित्तीय नियमों की अनदेखी कर गबन कर लिया। जांच अधिकारी द्वारा जांच में यह पाया गया कि अरविंद कुमार सिंह द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए 11 लाख 68 हजार 55 अनियमित तरीके से आहरित कर ली गई है। इसके कारण ग्राम पंचायत भट्ट मिला पांडेपार, मुजार बुजुर्ग एवं सोहण में शासकीय धनराशि की क्षति हुई है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा घोर अनियमितता करते हुए शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। इस आधार पर इसे 21 अगस्त को ही निलंबित कर दिया गया था। जिलाधिकारी अमित सिंह बंंसल के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी को बुधवार को सेवा से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से महकमें में हड़कंप व्याप्त है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!