लखनऊ खबर दृष्टिकोण | महानगर पुलिस टीम द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र से आम जनता को धोखा दे करोड़ो रूपये गबन के मामले में फरार चल रहा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
महानगर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बुधवार को धोखाघड़ी गबन के आरोप में फरार चल रहा वांछित मसूद अख्तर पुत्र हाजी अंसार निवासी मधूबन रोड बड़गाव थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरफ्त में आया वांछित जील इन्फ्रा एवं इण्डिया होम कम्पनी में कार्य करता था जिसका कार्यालय डी 45 महानगर लखनऊ मे स्थित था। जिसके डायरेक्टर शाहिद, फुरकान, रामपाल व अबु जैद थे । वांछित डायरेक्टर शाहिद का भाई है तथा कम्पनी में व्यापारिक मामलो का निस्तारण करता था। अभियुक्त द्वारा कम्पनी के माध्यम से लोगो के करीब 4.25 करोड़ रूपये का गबन की धोखाधड़ी की गयी है।
