Breaking News

लोकबन्धु हास्पिटल को जल्द मिलेगी ब्लड बैंक की सौगात,

 

 

आलमबाग|

 

 

 

कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस दौरान मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया| इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नवनिर्मित गाइनी ओपीडी व नव निर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी उद्घाटन करने के साथ ही लोकबन्धु हास्पिटल की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर शाम 4 बजे तक चलेगा | इस दौरान बृजेश पाठक ने लोकबन्धु हास्पिटल द्वारा शासन को भेजी गयी ब्लड बैंक की फाइल को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने का भी आश्वासन दिया। लोकबन्धु हास्पिटल जो कि 300 बेड का हास्पिटल है तथा जिसमें प्रतिदिन 400-500 मरीज प्रतिदन आते है क्षेत्र का बड़ा हास्पिटल होने के नाते जल्द ही यहॉ पर सीटी स्कैन की व्यवस्था का शुभारम्भ होगा। इसके साथ ही आज रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर पहुँचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिक्तिसालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी चिकत्सक कडी मेहनत के साथ मरीजों की सेवा कर रहे है। साफ सफाई को लेकर जो कमिया है उसके लिए संबंधित फर्म को निर्देश दिया गया है  अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराई जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपा त्यागी ने बताया कि हास्पिटल को ब्लड बैंक की अत्यन्त आवश्यकता है जिसकी फाईल शासन स्तर पर है। जिस पर बृजेश पाठक ने शीघ्रातिशीघ्र फाईल को पास कराकर ब्लक बैंक की सुविधा अस्पताल प्रशासन को देने का आश्वासन दिया।

 

लोकबंधु निदेशक दीपा त्यागी के मुताबिक हमारे हास्पिटल से 10-15 किमी दूरी पर कोई सरकारी ब्लड बैंक न होने से हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में लगभग 200 आपरेशन डिलीवरी के तथा कुछ जनरल आपरेशन होते है जिसमें ब्लड के लिए काफी परेशानी होती है।

About Author@kd

Check Also

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक*

*तकनीक से जोड़ें मेडिकल साइंस: ब्रजेश पाठक   अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चतुर्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!