खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
जालौन बबीना एसबीआई शाखा बबीना में कैशियर के ऊपर आरोप लगाए गए बबीना एसबीआई बैंक में एक दर्जन खाता धारकों ने बताया जो बबीना बैंक एसबीआई में कैशियर पद पर तैनाद है शशांक शेखर उनका ग्राहक के लिए गलत व्यवहार हमेशा रहता है गलत व्यवहार से गुस्साए खाता धारकों ने बबीना एसबीआई के शाखा प्रबंधक अमित कुमार पटेल को सौपा ज्ञापन प्रार्थी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया 9/9/2024 को पैसा जमा करने बैंक आया था पर बैंक के कैशियर शशांक शेखर द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया व पुलिस बुलाकर मुझे थाना कदौरा पहुंचा दिया गया मुझे घंटो थाने में बिठाया गया मेरी कोई गलती न होने पर भी मेरे साथ गलत व्यौहार किया गया क्या बैंक में पैसा जमा करने जाना मेरी गलती थी अगर ये मेरी गलती है तो मुझे पैसे जमा करने तो बैंक आना ही पड़ेगा पर क्या बैंक के कर्मचारी कैशियर का मेरे प्रति यही रवैया रहेगा मैं गांव का सम्मानित व्यक्ति हूं मेरे साथ मेरे साथ कैशियर का रवैया सही नही रहा जिससे हमारे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है इसलिए मैं कैशियर की खिलाफ बैंक मेनेजर को प्रार्थना पत्र देता हूं और भी कुछ गांव के लोग हैं जिनके साथ भी कैशियर ने दुर्व्योहार किया है कृष्ण कुमार निखिल रामेंद्र सिंह पवन द्विवेदी शैलेंद्र कुमार दीपेंद्र द्विवेदी महेश कुमार आदि खाताधारक मौजूद रहे