Breaking News

भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की भाजपा कार्यालय उन्नाव में आयोजित हुई बैठक

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव। जनपद के कार्यकर्ता सब पर भारी पड़ेंगे प्रदेश और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा यह बात भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की भाजपा कार्यालय उन्नाव में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कही। उन्होंने आगे कहा आगामी 11 से लेकर 17 सितंबर तक घर घर संपर्क अभियान के माध्यम से प्रत्येक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने आवंटित बूथों पर लगातार 7 दिनों तक घर घर पहुंचकर प्रत्येक घर की कुंडी खटकाकर भाजपा सदस्यता करवानी है। सदस्यता पूर्ण होने पर उन घरों में स्टीकर लगाना है। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने अभियान के प्रथम चरण के संपर्क अभियान की पूरी योजना जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों और मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की और उन्होंने बताया कि प्रत्येक मण्डल में सदस्यता टोली और शक्तिकेद्र पर सदस्यता सहयोगी बनाए गए हैं जो आईटी के जानकार भी हैं वह पूर्णकालिक की तरह प्रत्येक बूथ पर प्रवास कर कम से कम 200 सदस्य बनाने में प्रवासियों और बूथ अध्यक्षों का सहयोग करेंगे जिससे जनपद को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति होगी। भाजपा का सदस्यता अभियान बहुत गति से चल रहा है भाजपा ने पहले तीन दिन में ही 1 करोड़ सदस्य पूरे कर लिए थे आप को लोगों तक पहुंचना है लोग भाजपा के साथ जुड़ने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं आपको बस पहुंचकर प्रक्रिया पूरी कर उनको सदस्य बनाना है। बैठक का संचालन सदस्यता प्रमुख जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन ने किया बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन आशीष बाजपेई अटल टोली सदस्य जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी महेश चंद्र दीक्षित कृष्ण कुमार वर्मा जिला मंत्री सविता रावत जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष और मॉनिटरिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

श्रीमद्भागवत कथा समापन के पश्चात विशाल भण्डारे के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया 

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह भी अपने संगठन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!