बीस हजार नगदी व 3 मोबाइल बरामद,करीब ढाई लाख रुपये एकाउंट में सीज किए
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में बुधवार को स्वाट,सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आईपीएल में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 3 व्यक्तियों को नवीन फल व गल्ला मंडी से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मौके से मोबाइल फोनइनफिनिक्स, ओप्पो, रियलमी बरामद हुए है। इसके अतरिक्त अभियुक्तो के भिन्न भिन्न खातो में के लिए प्रयोगार्थ कुल ढाई लाख रुपये सीज भी कराये जा रहे है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा अपने मोबाइलो पर क ई एप्प के माध्यम से आईडी,पासवर्ड बनाकर आईपीएल में सट्टा लगाकर हार जीत की बाजी लगायी एवं लगवायी जाती है, लिंक पर आईडी पासवर्ड बनाते हुए उस आईडी का प्रयोग कर अन्य क्लाइन्ट आईडी बनायी जाती है। जिसका रिचार्ज कर आईडी में क्वाइन ऐड करके आई डी बनाने पर मैच व सेसन में क्वाइन लगाये जाते है,जीतने पर क्वाइन के बदले पैसा भेजा जाता है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।