सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बंथरा थाना क्षेत्र के रहीमनगर पड़ियाना निवासी गोविंद प्रताप शुक्ला ने गांव के ही बीबीपुर निवासी प्रमोद कुमार तिवारी पर 4 लाख 65 हजार 300 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
गोविंद प्रताप का कहना है कि काफी दिनों पहले प्रमोद कुमार तिवारी ने उन्हें साझे में आइसक्रीम प्लांट लगवाने की सलाह दी। उनकी बातों में आकर गोविंद प्रताप ने प्रमोद कुमार को 2 लाख 40 हजार 450 रुपये की चेक के साथ ही 4 बार में नगद रुपए सहित कुल 4 लाख 65 हजार 300 रुपये दे दिए। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में उसके और प्रमोद के बीच एक रजिस्टर्ड अनुबंध भी हुआ। लेकिन इसके बाद प्रमोद ने अपना बर्ताव बदल दिया। आरोप है कि जब गोविंद ने प्रमोद से आइसक्रीम प्लांट के बारे में बात करने की कोशिश की तो वह बार-बार मना करने लगा। इसके बाद पीड़ित गोविंद प्रमोद के घर पहुंचा तो वहां प्रमोद के भाइयों ने उससे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। फिलहाल इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।