खबर दृष्टिकोण संवाददाता।इकराम खान
नगरपालिका के सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने की। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि बोर्ड बैठक में समाजसेवी स्व.रमेश चंद जैन के नाम पर नये थाने के सामने वाली गली का नाम उनके नाम पर किए जाने, पालिका की ई रिक्शा नियमावली का प्रकाशन कराया जाना, नगर में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्मित भवनों पर जुर्माना आरोपित किया जाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाने व नगर के विकास हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिनन योजनाओं की डीपीआर तैयार करने पर विचार किया गया। बैठक में सभासद पुष्पेंद्र सिंह, अजय उर्फ अज्जू गर्ग, गिरीश कुमार उर्फ गगन प्रजापति, शमीम आलम, रीना, बबीता, नाजिम मुकद्दम, विपिन कुमार तेवतिया, कमलेश संदीप यादव, राफिया सुनील सैनी, पूनम धनकड़ आदि मौजूद रहे।
गुलावठी में नगरपालिका की बोर्ड बैठक लेते हुए पालिकाध्यक्ष शैलेश तेवतिया।



