खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नाइट ब्लड सर्वे हेतु शिविरों का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 2 जून की रात पलिया सीएचसी के अंतर्गत ग्राम मुरादखेड़ा में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी की
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 जून से 4 जून तक नाइट ब्लड सर्वे किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि फाइलेरिया के कीटाणु (माइक्रोफाइलेरिया वार्म) रात में ही सक्रिय होता है और ब्लड में आसानी से इसकी पहचान हो सकती है। यही कारण है कि इसकी जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे के तहत जांच की जाती है। जिले भर में कैंप लगाकर स्वास्थ्य टीम में जांच कर रही हैं। इसी का निरीक्षण करने वह करीब 11 बजे पलिया सीएससी के अंतर्गत ग्राम मुरादखेड़ा पहुंचे, वहां पर रात्रि रक्त सर्वेक्षण प्रहरी स्थल गतिविधि का निरीक्षण किया। 20 मिनट तक रुक कर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बात भी की और फाइलेरिया की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वास्थ्य टीम से भी आ रही समस्याओं की जानकारी की। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ रवी मोहन गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव और कार्तिकेय मिश्रा मौजूद है।
