खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी निवासिनी दीक्षा बिटिया ने थाना कदौरा में आकर भजन सुना कर लोगों को किया प्रसन्न जीता दिल इस आयोजन में आए हुए लोगों ने एवं थाना प्रभारी विजय पांडे द्वारा वा रामू व्यास जी राजेंद्र नेता विकास गुप्ता कदौरा आवेश प्रधान चतेला आदि लोगों ने बिटिया को कुछ मुद्राएं भेटकर हौसला बढ़ाया भजन मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है बहुत ही सुरीली आवाज में यह भजन सुनाया गया व पूर्व प्रधान गुलाब रोगी ने भी भजन सुनाए अंकित द्विवेदी ने भी भजन सुनाए इस जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कदौरा ब्लाक के सभी प्रधान गढ़ मौजूद रहे एवं नगर के सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे पत्रकार साथी भी रहे प्रोग्राम के बीच सभी ने भोजन ग्रहण भी किया एवं थाना कदौरा प्रभारी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी फैमिली के साथ पूजा अर्चना भी की गई एक अच्छी व्यवस्था थाना कदौरा में रही टेंट लगवा कर डेकोरेशन पूरे थाने में कराया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे एवं थाना कदौरा का सभी पुलिस स्टाफ अपने फैमिली के साथ मौजूद रहा