आरक्षी के ईमानदारी की खूब हुई सराहना |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी नितेश कुमार ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए गहनों से भरा मिले लावारिश लेडीज पर्स को सकुशल अपने कब्जे में ले टिकट द्वारा पर्स मालिक का पता लगा लेडीज पर्स सुपुर्द किया | इस दौरान मुख्य आरक्षी की ईमानदारी की खूब सराहना की गई |
जीआरपी प्रभारी संजय संखवार ने बताया कि बुधवार को मुख्य आरक्षी नितेश कुमार की ड्यूटी स्टेशन परिसर के हाल द्वितीय मे थी । ड्यूटी दौरान हाल द्वितीय मे एक लावारिश लेडिज पर्स मिला, जिसके सम्बन्ध मे हाल बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने भी पर्स के सम्बन्ध मे जानकारी होने से इंकार किया इसके पश्चात लेडीज पर्स को थाना जीआरपी चारवाग पर लाकर प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी मे खोला गया, तो पर्स में पासपोर्ट, रेलवे का टिकट, एटीएम कार्ड, आईडी, चार हजार रूपये नगद एवं सोने चांदी के करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत का आभूषण रखा हुआ था | टिकट मे अंकित पीएनआर नं0 से सम्वन्धित यात्री का मोबाईल नंबर प्राप्त कर सम्पर्क किया गया तो यात्री द्वारा वताया गया कि लखनऊ से वाराणसी की यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन चारबाग़ पर आयी थी हाल द्वितीय में मेरा लेडिज पर्स जल्दवाजी में छूट गया था। यात्री को विडीयो कालिंग के माध्यम से पर्स व पर्स के अन्दर रखा सामान दिखाया गया तो उसने सभी सामान के मौजूद होने की तस्दीक की और वताया कि वह अपने भाई एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ निवासी को भेज रही हूं पर्स उनको दे दिया जाए। भाई थाना जीआरपी चारबाग़ पर उपस्थित होने पर लेडीज सामने के साथ उनके सुपुर्द किया गया । पुलिस के इस कार्य की महिला यात्री, उसके भाई तथा स्टेशन परिसर मे मौजूद यात्रियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । मुख्य आरक्षी नितेश कुमार का यह कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा।



