थाना जीआरपी उन्नाव ने गिरोह बनाकर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में सो रहे यात्रियों के मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद समान कि कीमत करीबन 60,000 के आसपास की बताई जा रही है।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ।जीआरपी उन्नाव ने गिरोह बनाकर रेलवे स्टेशन व सो रहे यात्रियों के मोबाइल पर्स कीमती सामान चुराने वाले दो शातिरों को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गय हैं।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक उन्नाव ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो शातिर मोबाइल चोर को कानपुर की तरफ बने रेलवे कैबिन वहद थाना जीआरपी उन्नाव बफासला करीब 0.5 किलो मीटर दिशा दक्षिण से गिरफ्तार किया गया है कब्जे से करीबन साठ हजार रूपए कीमत के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।शातिरों ने अपना परिचय(1)मो0 फहीम 24 पुत्र नूरबक्श निवासी 660/40 शान्ति नगर थाना कोतवाली उन्नाव (2)विमल पुत्र 25 स्व0 राम सजीवन निवासी मसुवासी थाना कोतवाली जनपद उन्नाव के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिरों ने बताया कि चलती ट्रेनों में रात्रि को यात्रियों के सो जाने पर उनका कीमती सामान को चोरी करके आउटर पर ट्रेन धीमी होने पर उतर के भाग जाते हैं जिनके द्वारा पूर्व में ट्रेंन से सरकारी पिस्टल को चोरी कर लिया था, जिसे जीआरपी चारबाग द्वारा मु0अ0स0-25/2019 मे चोरी गयी सरकारी पिस्टल बरामद कर जेल भेजा गया था।पकड़े गए शातिरों पर पूर्व में करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं ।फिलहाल पकड़े गए शातिरों को जेल भेज दिया गया है।
