खबर दृष्टिकोण संवाददाता
जौनपुर । जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ घर में घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने बीते रविवार को घटना की त्वरित जांच पड़ताल कर कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर संबंधित नए धाराओं में जेल भेज दिया।
दरअसल खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी संतोष यादव पुत्र सुभाष यादव जो दो बच्चों का पिता है, सुबह करीब 8 बजे बच्ची के घर पहुंचा। वहां बच्ची के माता- पिता व अन्य लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। बच्ची घर में अकेली खाना बना रही थी, बता दें की बच्ची की उम्र लगभग 13 वर्ष होगी। दरिंदे ने बच्ची को घर मे अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की सूचना पर बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। मौके पर विधायक ने उच्चाधिकारियो से फोन पर बातचीत करके दरिंदे पर कठोरतम कार्यवाई और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का निर्देश दिया।
