मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के पुरनपुर मजरा बगहनखेड़ा निवासी सुनीता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया रविवार की सुबह वो अपनी जमीन पर जानवर बांधने गयी थी तभी शराब के नशे में धुत विपक्षी अवधेश ने मौके पर आ धमका ओर बदनियती से उसे पकड़ने का प्रयास किया,जिसके बाद किसी तरह मौके से अपने घर पहुंचकर परिजनो को बताया तो उन्होने विपक्षी से विरोध जताया,जिसके बाद नाराज विपक्षी अवधेश ने अपने भाई जोगी व नारेन्द्र के साथ मिलकर लाठी डंडो से हमला कर उसकी व परिजनो को बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।पीड़िता ने बताया विपक्षी के प्रभाव में आकर हल्का दारोगा ने उल्टा उसके परिजनो के ही विरूद्व ही मुकदमा दर्ज कर दिया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुयी थी,एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।