Breaking News

रुद्राक्ष वृक्षारोपण महाभियान प्रकृति के संरक्षण के साथ धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और औषधीय महत्व की अद्वितीय पहल 

 

 

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ0 राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण की मुहिम को धार्मिक व औषधीय महत्व से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वृक्ष मां के नाम अभियान और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अपनी मां तारा सिंह और पिता रण बहादुर सिंह की पुण्यस्मृति में रुद्राक्ष पौधों के वृक्षारोपण के महाभियान की शुरुआत की।

 

सावन महीने के चौथे सोमवार के मौके पर सरोजनीनगर के मंदिरों और दूसरे धार्मिक महत्व के स्थानों पर विधायक द्वारा उपलब्ध कराए 200 रुद्राक्ष के पौधे रोपे गए, इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे। आशियाना सेक्टर के स्थित श्री जगदम्बेश्वर महादेव मंदिर से 200 रुद्राक्ष पौधों के ‘रुद्राक्ष वृक्षारोपण महाभियान’ की शुरुआत करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह एक रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उसकी सुरक्षा के लिए पौधे को ट्री गार्ड से घेरा गया, इस मौके पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 20 आम के पौधे भी प्रदान किए।

 

रुद्राक्ष वृक्षारोपण महाभियान को आगे बढ़ाते हुए सरोजनीनगर विधायक ने श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, वृन्दावन योजना सेक्टर -11, शीतला माता मंदिर के सामने श्री शिव मंदिर बिजनौर, ग्राम कुरौनी स्थित राजकीय हाई स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। राजकीय हाईस्कूल कुरौनी के एक प्रतिभावान छात्र अविनाश गौतम को विधायक ने लैपटॉप देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अर्चना रावत ने विधानसभा चुनाव के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह की जीत के लिए मानी गई घंटा बांधने की मन्नत भी पूरी की। कुरौनी के बाद विधायक ने सरोजनीनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेहटा में रुद्राक्ष के पौधे रोपित। इस दौरान सभी स्थानों पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय जनता को विधायक द्वारा तारा शक्ति केन्द्रों पर बने इको फ्रेंडली बैग्स में आम के पौधे भी उपलब्ध कराए गए। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपस्थित क्षेत्रवासियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया।

 

डॉ0 राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर के 60 प्राचीन मंदिरों, पार्कों व अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अबतक 200 हैण्डपंप लगवाए गये हैं, रुद्राक्ष वृक्षारोपण महा अभियान के अंर्तगत इन सभी जलसंतृप्त स्थलों पर 200 रुद्राक्ष के पौधे रोपे गए ताकि उनकी वृद्धि में जल की कमी बाधक न बनें, इसके अलावा आवश्यकता अनुसार पौधों को ट्री गार्ड से कवर भी किया गया।

 

इस दौरान सरोजनीनगर विधायक ने रुद्राक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि रुद्राक्ष शिव का स्वरूप है, शिव तथा रुद्राक्ष एक दूसरे के पूरक हैं, स्वयं रुद्र भी रुद्राक्ष धारण करके ही रुद्रत्व, मुनि सत्यसंकल्प और ब्रह्म ब्रह्मत्व को प्राप्त करते हैं। शिव पुराण का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने बताया रुद्राक्ष का उत्पत्ति तब हुई जब भगवान शिव ने संसार की पीड़ा को देख कर गहन ध्यान में अश्रु बहाया। उस अश्रु की बूंदें धरती पर गिरकर वृक्षों में परिवर्तित हो गईं, जिनसे रुद्राक्ष फल उत्पन्न हुआ।

 

रुद्राक्ष धारण करने से होने वाले लाभों का उल्लेख करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि रुद्राक्ष बौद्धिक क्षमता और स्मरण शक्ति को बेहतर बनाने में भी कारगर माना जाता है। रुद्राक्ष धारण करने से चिंता और तनाव से संबंधी परेशानियों में कमी आती है, उत्साह और ऊर्जा में वृद्धि होती है। रुद्राक्ष में आयरन, फॉस्फोरस, एल्युमीनियम, कैल्शियम, सोडियम और पोटैशियम तत्त्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं। रुद्राक्ष के ये गुण शरीर के नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखते हैं।

 

डॉ. सिंह के आगे जोड़ा रुद्राक्ष वृक्षारोपण महा अभियान प्रकृति के संरक्षण के साथ धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और औषधीय महत्व की अद्वितीय पहल है, इस पहले के पहले चरण में आज मंदिरों व अन्य सार्वजानिक स्थलों पर 200 रुद्राक्ष के पौधे रोपित किए गये, अगले चरण में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 104 रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी (आरडब्लूए) और सार्वजनिक पार्कों में रुद्राक्ष के पौधे रोपे जायेंगे।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी एवं के एन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, लवकुश राव, संजीव अवस्थी एवं विमल तिवारी, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, के.के. श्रीवास्तव, विवेक राजपूत एवं मोहित तिवारी, आर डी द्विवेदी, रीना उपाध्याय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीता दीक्षित, करुणा सारस्वत, राजेश्वरी त्रिपाठी, सुनीता तिवारी, निशा सिंह, नीता मल्होत्रा, बबली त्रिवेदी, सुनीता लंबा, पूनम सिंह, मुकेश बाजपेयी, आशियाना रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आर.के. पाण्डेय, महामंत्री ए.सी.अग्निहोत्री, सचिव अतुल टंडन, विपिन तिवारी, एम.एल.आहूजा,जगजीत सिंह, अखिलेश दीक्षित, संजीव मिश्रा, मनीष शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, सिद्धांत तिवारी, आनंद पाठक, बस्ती प्रमुख (RSS) नागेंद्र चौधरी, आमोद कुमार, जितेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह राठौर, हरि राम गुप्ता, अनु त्रिपाठी, माया त्रिवेदी, खुशबू पाठक, सुशीला तिवारी, बीनू मिश्रा, राजेंद्र सिंह, फूल बदन सिंह, अनिकेत शुक्ला, कर्नल त्रिपाठी, जय मंगल सिंह, रश्मि सिंह, योगेंद्र द्विवेदी, जानकी अधिकारी, विनय सूदान, शेर अली ख़ान, सोनू माली, पवन सिंह, संजय लोधी, प्रियंका सिंह, डॉ इंदिरा सिंहा, सीमा यादव, गीता रावत, रामदुलारी, मुन्नी देवी, अंजली, सुमन, मुकेश द्विवेदी, राजन सिंह, गुडडू तिवारी, अरविंद दीक्षित, सुशील गुप्ता, अरुण द्विवेदी, अनुज शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, अनुज पाल, शिवकुमार सिंह चौहान, बिंदादीन, राजन गुप्ता, ओमप्रकाश प्रजापति, अनुज पाल, मधु चौरसिया, सुहागवती चौरसिया, नवनीत वर्मा, रिंकू पाल, हिमांशु रावत, सुनील कुमार प्रजापति, विष्णु रावत, संतोष कुमारी पाल, रीना, सिया दुलारी, अर्चना गौतम, संतोष कुमारी, संगीता, जागेश्वरी, उषा, प्रमिला, सरोज पाल, नीति मौर्या, संजू सिंह, अजीत प्रताप सिंह, साधना गुप्ता, पूजा सिंह, पिंकी सिंह, मंजू, रश्मि सिंह, गीता रावत, सोनी तिवारी, हेमलता, अनीता, शशि गुप्ता, देवेश तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, लक्ष्मण, राजन गुप्ता, दशरथ यादव, हरिश्चंद्र, प्रदीप सिंह, सद्गुरु प्रसाद ,जितेंद्र कुमार जीतू, सीएचसी बेहटा अधीक्षक डॉ. सुधीर अधीक्षक, डॉ. मलेशिया, डॉ. विक्रम सिंह, सुधीर, राम पाल, शिवबक्श सिंह, नवीन तिवारी, राजेंद्र सिंह राजू, पूजा चौहान, अमृता वर्मा, आशा राजपूत, माया, अमृता सिंह, संतोष वर्मा, सुमन, रामेश्वरी, मीरा, अंजू सिंह, रामशरण प्रजापति, तिवारी लाल रावत, सोनू सिंह, जगन्नाथ लोधी आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!