लखनऊ थाना गोमतीनगर विस्तार क्राइम टीम व उपायुक्त पूर्वी की संयुक्त सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार।
उपायुक्त पूर्वी के सर्विलांस सेल के सहयोग से दिनांक
16.11.2021 की रात्रि समय करीब 23.45 बजे मुखबिर की सूचना पर हिमालयन अण्डरपास शहीद पथ के पास से तीन अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है अनूप गौतम पुत्र राजेश कुमार गौतम निवासी सूर्या फेज 2 थाना चिनहट लखनऊ उम्र लगभग 19 वर्ष (2) गजानन कुमार दूबे पुत्र टीका राम दूबे निवासी 70/9 बसन्त कुंज योजना दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ उम्र लगभग 18 वर्ष (3) शिवम प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम राम रहीम नगर हरदासी खेड़ा थाना चिनहट लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके पास से ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट से लेकर भागे गये मोटर साइकिल हार्ले डेविडसन को बरामद किया गया है।
थाना गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सुचना के आधार पर हिमालयन अंडरपास शाहिद पथ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया।
ओलेक्स पर हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल को विक्रय करने सम्बन्धी विज्ञापन देखकर विक्रेता वाहन स्वामी ईशान्त कुमार से सम्पर्क कर उनके पास जाकर उनकी मोटर साइकिल हार्ले डेविडसन टेस्ट ड्राईव के नाम पर लेकर हम लोग मौके पर भागने में कामयाब हो गए थे।
अभियुक्तों ने निशानदेही पर अपना नाम बताया।
1- अनूप गौतम पुत्र राजेश कुमार गौतम निवासी सूर्या फेज 2 थाना चिनहट लखनऊ उम्र लगभग 19 वर्ष 2- गजानन कुमार दूबे पुत्र टीका राम दूबे निवासी 70/9 बसन्त कुंज योजना दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ उम्र लगभग 18 वर्ष
3- शिवम प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम राम रहीम नगर हरदासी खेड़ा थाना चिनहट लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
एक मोटर साइकिल हार्ले डेविडसनH 750 UP32 LR 1813
मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर चेचिस नं0 MBLJAW174L9G19719 व इंजन
नं0 JA07ABL9G23854
एक मोबाइल फोन रेडमी जियो सिम घटना में प्रयुक्त मौके पर बरामद किया गया।
फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायीक हिराशत में जेल भेज दिया गया है।