जनपद-सीतापुर के नूरुद्दीनपूर गांव के थाना पिसावां का रहने वाला था हेल्पर
लखीमपुर खीरी के अजवापुर चीनी मिल से पोटाश लेकर हरियावां चीनी मिल आया था टैंकर
पिसावां /सीतापुर।हरदोई जिले की हरियावां चीनी मिल के परिसर में टैंकर का ढक्कन कसते समय अचानक हेल्फर नीचे गिर कर घायल हो गया।जिला अस्पताल में इलाज कै दौरान हेल्पर की मौत हो गई।
जनपद-सीतापुर के थाना पिसावां के नूरुद्दीनपूर निवासी सर्वेश तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था, बड़े भाई अवनीश कुमार ने बताया कि सर्वेश परिवार के ही चचेरे भाई वरुणेश कुमार के साथ टैंकर पर हेल्पर का काम करता था। शुक्रवार की शाम को लखीमपुर जनपद के अजवापुर चीनी मिल से टैंकर में पोटाश भरकर हरियावां चीनी मिल आया था। यहां पर टैंकर के ढक्कन लीकेज होने के कारण उसे कसने के लिए सर्वेश टैंकर पर चढ़ गया, ढक्कन कसते समय अचानक ढक्कन खुल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर उसे हरियावा सीएचसी पर भेजा गया। वहीं सूचना पाकर उसके परिजन भी सीएचसी में पहुंच गए। इलाज करने के कुछ देर बाद हालत नाजुक देख कर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।