Breaking News

दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

 

बुलंदशहर, । क्षेत्र के गांव निवासी एक विवाहिता ने कार की मांग करने का आरोप लगाते हुए पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व थाना छतारी के गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी में अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज में खचर किया था। लेकिन दिए दान दहेज से उसके ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नही थे।आरोप है कि अतिरिक्त दहेज के रूप में उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग एक कार की मांग करने लगे तथा मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालजन उसको शारीरिक व मानसिक यातना देते हुए मारपीट करने लगे। दिए प्रार्थना पत्र में विवाहिता का कहना है कि कार की मांग पूरी न होने से उसके ससुरालजन उसे गांव के समीप छोड़कर चले गए। विवाहिता ने प्रार्थना पत्र देकर पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!