पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव द्वारा थाना जीआरपी पीलीभीत का किया आकस्मिक निरीक्षण, श्रावण मास,कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्लेटफॉर्म,ओवरब्रीज पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ले , निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण किया ।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवददाता समीर खान
लखनऊ ।पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ के निर्देशन में श्रावण मास-कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव द्वारा जीआरपी थाना पीलीभीत का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, थाने में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान लम्बित आंशिक विवेचनाऐं, थानों में मालों के निस्तारण, थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, वारण्ट तामीला, ऑपरेशन कन्विक्शन आदि बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा थाने पर मौजूद अभिलेखों आदि का अवलोकन कर मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, बैरिक व निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण करने के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपाधीक्षक द्वारा ट्रेन में स्कॉर्ट व सुरक्षा को लेकर समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ मीटिंग करके प्लेटफॉर्म, ओवरब्रीज पर चेकिंग/भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।