दो हफ्ते बाद हटेगा अतिक्रमण
गोण्डा। जनपद के कस्बा कर्नलगंज स्थित स्टेशन रोड सहित रेलवे परिक्षेत्र की भूमि से बीते वर्ष हटाये गए अतिक्रमण के बाद पुनः अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध विभाग ने अब काफी सख्त रवैया अपनाते हुए एक बार फिर रेलवे के आला अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत करने की तैयारी की है। इसको लेकर रेल विभाग की ओर से कर्नलगंज कस्बे के स्टेशन रोड सहित रेलवे की सरकारी जमीन पर काफी संख्या में अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ीनुमा दुकान या फिर अस्थाई रूप से दुकान बनाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को बीते दिनों पूर्व सूचना देकर सभी अवैध अतिक्रमण कारियों को रेलवे की जमीन से एक सप्ताह के अंदर स्वयं अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लेने का निर्देश दिया गया था, वहीं अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अपने अतिक्रमण खुद ना हटाने पर 17 जनवरी 2022 दिन सोमवार से रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था। जिसके संबंध में रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को पूर्व सूचित करके नोटिस भी चस्पा किया गया था। जिससे अतिक्रमण कारियों में काफी हड़कंप मचने के साथ ही उन लोगों द्वारा आनन फानन में अपने अतिक्रमण स्वयं हटाना भी शुरू कर दिया था। जिसमें से करीब दो तिहाई लोगों द्वारा नुकसान से बचने हेतु अपने अस्थाई अतिक्रमण ढाबली, टट्टर, टीन आदि को हटा भी लिया गया जबकि शेष लोग शायद अभियान के स्थगित होने या विभाग में पैठ होने के चलते जमे हुए थे और उन्होंने सोमवार तक अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को प्रारंभ होने वाला उक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है जो एक सप्ताह बाद प्रारंभ किया जायेगा और रेल विभाग के उच्चाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे की सरकारी भूमि से समस्त अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा।