उपनिरीक्षक सोनम राय ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ |गोसाईगंज के नगर पंचायत अमेठी क्षेत्र के अमेठी पब्लिक इंटर कॉलेज मुंशीगंज अमेठी लखनऊ में आज महिला हेल्प डेस्क के बैनर तले गोसाईगंज कोतवाली से पधारी उपनिरीक्षक सोनम राय जी ने विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जागरूक किया। सोनम राय जी ने विद्यालय की क्लास 9 से 12 की छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि चाहे जैसे भी परिस्थिति या समस्या हो हमें निडरता से काम लेना चाहिए । राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण नंबरों जैसे 1090, 181,1076,112 पर अपनी किसी भी समस्या को बता सकती हैं आपका पूरा सहयोग पुलिस द्वारा किया जाएगा ! सोनम राय जी ने आगे बताया कि लड़कियाँ समाज को बनाने में संवारने में अपना पूरा सहयोग कर रहीं हैं आप लोग भी पढ़ाई करके अपना लक्ष्य निर्धारित करें ! आप सभी प्रयास करेंगे तो जरूर ही एक दिन अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे ! अमेठी चौकी इंचार्ज परमानंद सिंह जी ने छात्राओं को उनके अधिकार के प्रति जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को अपराध के खिलाफ जागरूक करना महिला हेल्प डेस्क मिशन शक्ति का लक्ष्य है ! इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गुलाम साबिर जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।उप प्रबंधक निहाल अहमद जी के साथ साथ विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें प्रधानाचार्य असित कुमार मिश्रा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।