Breaking News

अधिकारी सुनते नही हैं…., हम आपके वोटर हैं…., हमने आपको वोट दिया है….,दर्द किसे सुनाएंगे साहब…..?

 

 

 

वार्डों का औचक निरीक्षण कर मंत्री सुरेश खन्ना ने जानी जमीनी हकीकत,

 

नगर निगम अधिकारियों को देख फूटा लोगों का गुस्सा,

 

 

सड़क पर फैले नाली के गंदे पानी में लेट कर जताया विरोध,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग उत्तर प्रदेश के वित्त एवम् संसदीय कार्यमंत्री व लखनऊ प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार पूर्वाह्न सुबह लगभग 7:30 बजे चारबाग सहित कई वार्डों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में वार्ड संख्या – 54 गीतापल्ली वार्ड पहुंचे लखनऊ प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना का स्थानीय पार्षद ऋचा मिश्रा के प्रतिनिधि पति आदर्श मिश्रा ने माल्यार्पण कर सुरेश खन्ना का जोरदार स्वागत किया । औपचारिकताओं के उपरांत मंत्री सुरेश खन्ना गीतापल्ली वार्ड के अंतर्गत आने वाले मुहल्ले हसनापुर, आजाद नगर व गोपालपुरी आदि के भ्रमण के दौरान उन्हे बजबजाती नालियों, जल भराव, सड़कों पर फैली गंदगी व गढ्ढा युक्त सड़कों से परेशान स्थानीय लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा । लोग बिन बरसात सड़कों पर भरे बदबूदार नाली के गंदे पानी और सड़को पर फैले कीचड़ में लेट कर विरोध करने लगे । स्थानीय लोगों का गुस्सा और विरोध देख मौके पर मौजूद नगर आयुक्त समेत नगर निगम के अन्य उच्च अधिकारी बगले झांकने लगे तो मंत्री सुरेश खन्ना ने मौजूद सैकड़ों अक्रोशित लोगों से शांत कराने का प्रयास किया । अक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के बेलगाम अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही समस्याओं की लिखित शिकायत देने के बाद कोई कार्यवाही करते हैं । सफाई ठेकेदार व सफाई कर्मियों से कुछ भी कहने पर सफाई ठेकेदार और सुपरवाइजर सफाई कर्मियों की कमी और अधिकारियों को बतौर घूस पैसा देना पड़ता है का ज़बाब सुनना पड़ता है । मानसून की बरसात चालू हो चुकी है सफाई के नाम पर सिर्फ नालों से पन्नियां निकाली गई हैं । क्षेत्र के सभी नाले सिल्ट से चोक हो चुके हैं । ऐसे में चोक नालों से बरसात के गंदे पानी का निकल पाना मुश्किल हो जाता है । हल्की सी बरसात होने से नालों का गंदा पानी उफना कर सड़को, गलियों और लोगों के घरों में भर जाता है, जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई से बनाई गई गृहस्थी बीते तीन सालों से बरबाद हो रही है । नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र में अवैध डेरियां संचालित हो रहीं हैं जिससे पूरे क्षेत्र की सड़कों पर बदबूदार गोबर फैला रहता है । सड़कों पर फैले गोबर से बाइक सवार, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं फिसल कर आए दिन हादसे का शिकार होती है । लोगों की समस्याओं को सुन सुन कर परेशान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने स्थानीय लोगों को चुप रहने की हिदायत दी तो गुस्साए लोगों का कहना था कि अधिकारी सुनते नही हैं । हम आपके वोटर हैं, हमने आपको वोट दिया है तो कहने किससे जाएंगे ।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!