ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय बैखोफ बाइक चोरो ने एक माह पहले तहसील के पिछले गेट पर खड़ी अधिवक्ता की बाइक उड़ा दी थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित अधिवक्ता ने बीते गुरूवार को पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज किया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगांली तो कैमरे में बाइक ले जाते हुये चोर दिखा।पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से निकले हुलिये के आधार पर चोर की तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी अधिवक्ता देव व्रत ने बताया 6जून को वो कचहरी स्थित अपने चैम्बर में अपनी हीरो पैशन प्रो बाइक से आये थे ओर बाइक तहसील के पिछले गेट पर खड़ी कर अंदर बने चेम्बर में चले गये जिसके बाद बैखोफ चोरो ने उनकी बाइक उड़ा दी,शाम साढे पांच बजे वापस लौटने पर गेट पर खड़ी बाइक गायब देखी तो उनके होश उड़ गये जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कुछ पता नही चल सका।अधिवक्ता देवव्रत तिवारी ने गुरूवार को पुन:पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।कस्बे के कानपुर तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज मे चोर बाइक ले जाते हुये दिखा है।फुटेज से चोर की फोटो निकलवाकर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।



